महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा है कि अबकी तेजस्वी की सरकार आएगी उन्होंने नारा लगाए। अबकी बार युवा सरकार तेजस्वी सरकार, सही सोच नया बिचार अबकी बार युवा सरकार। मीडिया ने तेज प्रताप यादव पर सवाल किया तो मुकेश रौशन हाथ जोड़ने लगे। और कहा अबकी बार परिवर्तन तय है।
महागठबंधन में फंसा है पेंच, सीट शेयरिंग पर लालू यादव क्या बोले
और इस बार लोगों ने मन में बना लिया है। की इस बार तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने ने कहा नौकरी मन ऑफ बिहार है तेजस्वी यादव तेजस्वी जी बिहार के मुख्यमंत्री हैं। महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मुकेश रौशन ने कहा कोई दिक्कत नहीं है। सब कुछ ऑल इज वेल है।
वहीँ लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया है। परिवार से अलग होकर वह कई जगहों पर सभा कर रहे हैं, मगर मुजफ्फरपुर से उनका प्रेम कुछ अधिक दिख रहा है। तेज प्रताप ने कहा कि मैं परसों अपने उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा। परसों जोरदार एलान होग। मैं महुआ से चुनाव लड़ूंगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अन्य पार्टियों से बातचीत कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि सब लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं। बता दें कि राजद से निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) की स्थापना की। वर्तमान में महुआ विधानसभा सीट राजद के नेता मुकेश कुमार रौशन के पास है, और इसी सीट से तेज प्रताप यादव चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं।






















