अमेरिका ने चीन से आयातित सामानों पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर से भारत के एक्सपोर्टर्स के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं. अमेरिका ने एक नवंबर, 2025 से चीन से आयातित वस्तुओं पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है. दससे कुल शुल्क दर लगभग 130% हो जाएगी. यह फैसला बीजिंग की ओर से 9 अक्टूबर, 2025 को दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर लगाए गए सख्त नियमों के जवाब में लिया गया है.
राजद विधायक मुकेश रौशन का बयान, अबकी बार तेजस्वी सरकार
चीन से आयात पर अधिक शुल्क लगाने से वहां के उत्पाद अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे, जिससे वे कम प्रतिस्पर्धी साबित होंगे. विशेषज्ञों का कहना है कि यह भारत जैसे देशों के लिए “स्ट्रैटेजिक विंडो ऑफ अपॉर्च्युनिटी” है, जहां कम लागत और गुणवत्ता संतुलन के कारण निर्यात क्षमता बढ़ सकती है.
इस ट्रेड वॉर ने भारत को निर्यात में अपनी स्थिति मजबूत करने का एक ऐतिहासिक अवसर दिया है. अगर भारत सरकार लॉजिस्टिक्स, निर्यात प्रोत्साहन और व्यापार नीति को और सशक्त बनाती है, तो यह अवसर लंबे समय तक लाभदायक रह सकता है.





















