पटना, बिहार (14 अक्टूबर 2025): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की एकजुटता को और मजबूत करने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज पटना में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने सीट बंटवारे पर चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “NDA दलों के बीच (बिहार में) सीटों के बंटवारे का मुद्दा सौहार्दपूर्ण बातचीत से सुलझ गया है।
कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इस पर भी चर्चा सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम चरण में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में NDA के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह तैयार हैं।
मुद्दा सौहार्दपूर्ण बातचीत से सुलझ गया है।” चिराग ने 12 अक्टूबर के फॉर्मूले (LJP को 29 सीटें) को सराहा, जहां JDU-BJP को 101-101 मिलीं। ” उन्होंने उम्मीदवार लिस्ट जल्द जारी होने का संकेत दिया चिराग पासवान LJP (RV) के युवा चेहरे हैं, जो पिता रामविलास पासवान की विरासत संभाल रहे हैं।





















