आज (15 अक्टूबर 2025) बिहार चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बीच जनसुराज पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी करते हुए मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से डॉ. संतोष सिंह को टिकट दिया है। यह सीट एनडीए के खाते में है, जहां से बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। डॉ. संतोष सिंह एक जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं और उनकी उम्मीदवारी से जनसुराज को इस सीट पर मजबूत दावा मिला है। पार्टी ने अब तक कुल 116 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें पहले चरण की कई सीटें शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन
यह सामान्य श्रेणी की सीट है, जो मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। 2020 में भाजपा के सम्राट चौधरी ने यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन अब जनसुराज की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबला बन गया है। प्रशांत किशोर की पार्टी ने तीसरी लिस्ट में डॉ. संतोष को तारापुर से उतारकर एनडीए के वरिष्ठ नेताओं को चुनौती देने की कोशिश की है। पार्टी का दावा है कि डॉक्टरों और पेशेवरों को टिकट देकर वे ‘विकास-केंद्रित’ राजनीति को बढ़ावा दे रही है। इससे पहले जारी दूसरी लिस्ट (65 उम्मीदवार) में भी कई मजबूत चेहरे शामिल थे, जैसे भागलपुर से अभय कांत झा। कुल मिलाकर, जनसुराज 243 में से 116 सीटों पर लड़ने का ऐलान कर चुकी है।
भागलपुर मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल), पटना से MD (शिशु रोग) किया, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट रहे। यह उनकी पहली चुनावी राजनीति है, लेकिन प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने उन्हें ‘साफ-सुथरी छवि’ और स्थानीय मुद्दों पर पकड़ के कारण चुना।






















