बिहार विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के राहुल गांधी पर तंज के जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने दिल्ली में कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रावत ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार को पर्याप्त समय दिया है और आगे भी चुनावी जरूरतों के अनुसार समय देंगे। उन्होंने भाजपा नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा, “भाजपा वालों को खुद राहुल गांधी का रोग हो गया है।”
बिहार चुनावी सरगर्मी: कन्हैया कुमार का मौजूदा सरकार पर तीखा प्रहार, धनपशुओं की सत्ता को घेरा
चिराग पासवान ने हाल ही में राहुल गांधी के बिहार चुनावों से जुड़े बयानों पर तंज कसा था। उन्होंने कांग्रेस को हार का अंदेशा होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि राहुल गांधी केवल चुनावी समय में संविधान की कॉपी हाथ में लेकर घूमते हैं और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं। पासवान ने यह भी कहा कि अगर राहुल को किसी संस्था में खामियां ढूंढनी हैं, तो वह उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस होनी चाहिए। यह बयान जून 2025 में महाराष्ट्र चुनावों के बाद बिहार चुनावों के संदर्भ में आया था, जहां पासवान ने एनडीए की जीत का दावा किया था।
हरीश रावत ने कहा, “राहुल गांधी ने बिहार को इतना समय दिया है और आगे भी समय देंगे। जिस प्रकार से चुनावी आवश्यकता होगी उस प्रकार से राहुल गांधी बिहार को अपना समय देंगे। भाजपा वालों को खुद राहुल गांधी का रोग हो गया है।” रावत का यह बयान भाजपा की ओर से लगातार राहुल गांधी पर हमलों का जवाब माना जा रहा है।






















