बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी चरम पर है। एनडीए ने अपनी 243 सीटों पर उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर नामांकन की प्रक्रिया तेज कर दी है, वहीं विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सिरफुटाव्वल मचा हुआ है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेस में सीट बंटवारा हुआ ही कहां है। महागठबंधन के भीतर सिरफुटाव्वल मचा हुआ है, एक-दूसरे के खिलाफ ही उनके उम्मीदवार मैदान में उतर रहे हैं।
सम्राट चौधरी, जो खुद मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, ने कहा कि महागठबंधन की यह आपसी कलह एनडीए के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। “पूरा बिहार असमंजस में है कि महागठबंधन क्या कर रहा है। वे आपस में ही लड़ रहे हैं। एक ही सीट पर दो उम्मीदवार उतारकर वे खुद को कमजोर कर रहे हैं,” चौधरी ने तंज कसा। उन्होंने दावा किया कि एनडीए का सीट बंटवारा तय हो चुका है और सभी घटक दल एकजुट होकर विकास के एजेंडे पर वोट मांगेंगे।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेतृत्व वाले इस गठबंधन में कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई(एमएल) और सीपीआई जैसे दल शामिल हैं। हाल ही में कांग्रेस ने 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, जिसमें कई ऐसी सीटें शामिल हैं जहां आरजेडी या अन्य सहयोगी दलों ने दावा ठोका था। सूत्रों के अनुसार, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उनकी 40 सीटों की मांग के बावजूद केवल 15 सीटें मिली हैं, जबकि सीपीआई(एमएल) को 20 सीटें आवंटित की गई हैं।






















