केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आज बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के अचुआरा समेत कई प्रभावित गांवों का दौरा किया। बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
चिरैया विधानसभा क्षेत्र में राजद में टिकट पर बवाल, कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी के पोस्टर फाड़े
ललन सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश भर में चल रही विकास योजनाएं बिहार के ग्रामीण इलाकों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने पंचायती राज मंत्रालय के तहत चल रही योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि ग्रामीण स्तर पर सशक्तिकरण और बुनियादी सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश देते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर सिंह ने अचुआरा गांव में स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ बैठक की, जहां उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी जी के विजन से प्रेरित होकर हम बिहार के हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध हैं। बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं।” सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और स्थानीय स्तर पर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनें।






















