Badh News बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडारक काली स्थान के निकट बुधवार सुबह गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक 14 वर्षीय किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त पंडारक प्रखंड के छबिलातर गांव निवासी गुलशन कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुलशन सुबह गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचा था। अचानक गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगा। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और बचाव के प्रयास किए, लेकिन तेज बहाव के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
पंडारक थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के पिता ने बताया कि गुलशन गुजरात में मजदूरी करता था और छठ के लिए घर आया था। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि पंडारक काली स्थान घाट के आसपास की जगह दलदली है और नदी का बहाव इस समय तेज है। घाट पर अचानक पानी गहरा हो जाता है, जिसके कारण यहां पहले भी कई बार डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद घाट पर सुरक्षा की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।






















