प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भाजपा-एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को राज्य की समृद्धि का नया अध्याय बताया। उन्होंने बिहार के युवाओं से अपील की कि वे वोट की ताकत का इस्तेमाल कर जंगलराज के दौर को हमेशा के लिए खत्म कर दें। पीएम ने कहा, “यह चुनाव बिहार की समृद्धि का एक नया अध्याय लिखने वाला है। इसमें बिहार के युवाओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार के लोग जंगलराज वालों को माफ नहीं करेंगे। वे जंगलराज को भूलने वाले नहीं हैं।”
मुख्यमंत्री ने गर्दनीबाग ठाकुड़बाड़ी पहुंचकर की भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के बाद एनडीए ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से निकालकर विकास की नई रोशनी में ला दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर मजबूत अभियान चलाने का आह्वान किया ताकि विपक्ष की वापसी न हो सके। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को एनडीए की जीत का सुनहरा अवसर बताते हुए पीएम ने कहा कि राज्य की जनता अब पुराने काले दिनों को दोहराने का जोखिम नहीं उठाएगी।
भाषण के दौरान पीएम ने वोट की शक्ति को रेखांकित करते हुए ऐतिहासिक उदाहरण दिए। उन्होंने कहा, “वोट की ताकत से राम मंदिर बन गया। वोट की ताकत से ऑपरेशन सिंदूर हो गया। इसलिए बिहार के युवाओं को वोट की ताकत की समझ है।” यहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र हाल ही में सफल सैन्य अभियान की ओर इशारा करता है, जिसे पीएम ने राम के आदर्शों से जोड़कर राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनाया। दीपावली संदेश में भी उन्होंने इसे अन्याय का बदला लेने और मर्यादा निभाने का उदाहरण बताया था।






















