BJP Attack on Tejashwi Yadav: बिहार में चुनावी संग्राम तेज हो गया है और सियासी बयानबाजी अपने चरम पर है। राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों और पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए की गई घोषणाओं के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन पर तीखा हमला बोला है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री जनक राम ने कहा कि तेजस्वी यादव को यह तक नहीं पता कि जिन योजनाओं की बात वह कर रहे हैं, वे पहले से ही भाजपा सरकार द्वारा लागू की जा चुकी हैं।
जनक राम ने तंज कसते हुए कहा, “तेजस्वी यादव जी, आपको यह भी जानकारी नहीं है कि मैं जिस विभाग का मंत्री हूं, उसमें विकास मित्रों का बीमा हमारी सरकार पहले ही कर चुकी है। आप जो 20 महीने मांग रहे हैं, बिहार की जनता आपको 20 दिन भी नहीं देगी। जनता ने तय कर लिया है कि अब चारा चोरों को सत्ता में वापस नहीं आने देना है। बिहार अब जंगलराज के दिनों में लौटने वाला नहीं है।”
चुनाव प्रचार पर निकले तेजस्वी यादव.. बोले- NDA बताए, उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है?
इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की घोषणाओं का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने कहा, “राजद कुछ भी कहे, उसका कोई महत्व नहीं है। ये सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं और बिहार की जनता अब जुमलेबाजों पर भरोसा नहीं करती। बीजेपी ने जो कहा है, वह करके दिखाया है।”
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि गृहमंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “बिहार की इमारत नींव से लेकर ऊपर तक मजबूत की जा रही है। आज का बिहार शिक्षा, रोजगार, और बुनियादी ढांचे में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। जो लोग अतीत की राजनीति में फंसे हुए हैं, वे केवल झूठे वादे कर सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता अब जागरूक है।”






















