बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, “आप सभी को महुआ आकर देखना चाहिए कि मुझे समर्थन मिल रहा है या नहीं। कोई भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकता। कोई भी ब्लैकबोर्ड के सामने खड़ा नहीं हो सकता।” ब्लैकबोर्ड उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह है।
सम्राट चौधरी का लालू परिवार पर हमला.. उनकी पहचान भ्रष्टाचार से, नीतीश सरकार ने दी 18.5 लाख नौकरियां
तेज प्रताप, जो 2015 में महुआ से ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर विधायक चुने गए थे, इस बार अपनी नई पार्टी जेजेडी के बैनर तले उसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। परिवारिक कलह के कारण आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित होने के बाद उन्होंने सितंबर 2025 में जेजेडी की स्थापना की थी। पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें तेज प्रताप महुआ से उम्मीदवार हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप ने महुआ के विकास पर जोर देते हुए कई बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि जीत के बाद महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किया जाएगा और चेहराकला प्रखंड में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनवाया जाएगा। “हम महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे। जब मैच होगा, तो टॉस मैं खुद कराऊंगा,” उन्होंने हास्य के साथ कहा। स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने पहले ही महुआ मेडिकल कॉलेज स्थापित कराने का श्रेय लिया और कहा, “महुआ को जिला बनाने और युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे।





















