बेगूसराय का बछवाड़ा इस बार सिर्फ एक विधानसभा सीट नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में बदलाव की दस्तक बनता दिख रहा है। रविवार को यहां कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और लोकप्रिय शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने जो बात कही, उसने चुनावी हवा को नया मोड़ दे दिया। उन्होंने कहा कि “यह चुनाव सिर्फ विधायक चुनने का नहीं, बल्कि बिहार की सरकार बदलने का चुनाव है।” इमरान ने भीड़ से सवाल किया—क्या 66 और 76 साल के नेताओं से बिहार की जवानी चल सकती है?
छठ महापर्व के खरना पर सीएम नीतीश कुमार का चिराग पासवान के आवास पर दौरा: NDA की एकजुटता का संदेश
बछवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीबदास के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि अब बिहार को बुजुर्ग नहीं, युवा नेतृत्व चाहिए। उन्होंने मंच से घोषणा की कि “जहां जवानी चलती है, वहीं जमाना चलता है। इस बार बिहार में सरकार बदलने जा रही है।” इमरान के तेवरों से साफ था कि कांग्रेस इस चुनाव में युवाओं और बदलाव के एजेंडे को केंद्र में रखकर मैदान में उतरी है।
सभा में उनके साथ राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने भाजपा-जदयू गठबंधन पर सीधा हमला बोला और कहा कि अब जनता के सब्र का बांध टूट चुका है। उन्होंने युवाओं, किसानों और बेरोजगारी के मुद्दों को मुख्य चुनावी विमर्श का हिस्सा बनाने की बात कही।






















