Pawan Khera Attack on Election Commission: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, देश की राजनीति में बयानबाजी का दौर और भी तीखा होता जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग दोनों पर बड़ा हमला बोला है। खेड़ा ने कहा कि इलेक्शन कमीशन द्वारा 12 राज्यों में आयोजित किए जा रहे SIR (Systematic Intensive Revision) सर्वे पर कांग्रेस को कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि बिहार को “लोकतंत्र की हत्या की प्रयोगशाला” बना दिया गया है।
पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में पहले हुए SIR सर्वे को लेकर कई गंभीर सवाल उठे थे, जिनका अब तक कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा — “सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा, क्योंकि बिहार में जो हुआ, वह लोकतंत्र के खिलाफ एक खतरनाक प्रयोग था। अब वही प्रयोग 12 राज्यों में दोहराया जा रहा है। यह चिंता की बात है कि चुनाव आयोग जैसी संस्था पर अब भरोसा करना मुश्किल हो गया है।”
महागठबंधन के घोषणापत्र (Manifesto) को लेकर पवन खेड़ा ने दावा किया कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने बिहार की जनता की आकांक्षाओं और अधिकारों को उसमें शामिल किया है। उन्होंने कहा — “बिहार के हक को मेनिफेस्टो में समाहित किया गया है। यह घोषणापत्र जनता की उम्मीदों और न्याय के भाव पर आधारित है, सिर्फ वादों का पुलिंदा नहीं।”
मुस्लिम समाज से डिप्टी सीएम उम्मीदवार को लेकर खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन सामाजिक संतुलन और प्रतिनिधित्व की राजनीति में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा — “बिहार में हर वर्ग, हर समाज और हर धर्म के लोगों को बराबर की हिस्सेदारी मिलेगी। महागठबंधन की सरकार बनने पर सामाजिक रूप से संतुलित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना रोड शो और छठ पूजा कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने तंज कसा। उन्होंने कहा — “प्रधानमंत्री ने यमुना को दिखावे के लिए साफ कराया। हकीकत यह है कि यमुना आज भी प्रदूषित है। जब नदी साफ नहीं है तो प्रधानमंत्री यमुना घाट पर छठ पूजा क्यों नहीं करते? इसके बजाय बिसलेरी घाट बनाकर दिखावा किया जा रहा है।”
खेड़ा ने आगे कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आने वाले दिनों में बिहार में चुनावी सभाएं करेंगे। उन्होंने कहा — “प्रधानमंत्री के रोड शो का जवाब जनता राहुल गांधी की सभा में देगी। राहुल गांधी कल बिहार में जनसभा करेंगे और जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।”






















