Chirag Paswan Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सियासी समीकरण दिन-प्रतिदिन दिलचस्प होते जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बड़ा बयान देकर कई अटकलों पर विराम लगा दिया है। चिराग ने साफ शब्दों में कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, और उनकी पार्टी के सभी विधायक एकजुट होकर उनका समर्थन करेंगे।
चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा (रामविलास) NDA की साझा विचारधारा में विश्वास रखती है और विकास, सुशासन तथा स्थिरता ही चुनावी एजेंडा रहेगा। उन्होंने कहा — “हमारे सभी विधायक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं। हम सत्ता में आने के बाद योग्यता के आधार पर प्रतिनिधित्व देंगे, न कि परिवारवाद या जातिवाद के आधार पर।”
तेजस्वी यादव का बीजेपी और रेल मंत्री पर तीखा वार.. छठ पर बिहारी ठगे गए, अब बदलाव तय है
महागठबंधन पर हमला बोलते हुए चिराग ने कहा कि विपक्ष ने पहले ही “डिप्टी सीएम” की घोषणा कर दी है, जो उनकी “तैयार स्क्रिप्टेड राजनीति” को दिखाता है। उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा — “महागठबंधन अपने परिवार से बाहर किसी को काबिल नहीं मानता। अगर लालू प्रसाद यादव जेल जाते हैं तो पत्नी सीएम बनती हैं, और अगर वे कार्यकाल पूरा नहीं करते तो बेटा मुख्यमंत्री बन जाता है। यह लोकतंत्र नहीं, परिवारवाद की राजनीति है।”
चिराग पासवान ने महागठबंधन पर मुसलमानों को “वोट बैंक” के रूप में इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां केवल चुनावी लाभ के लिए मुसलमानों का नाम लेती हैं, लेकिन उन्हें असली प्रतिनिधित्व नहीं देतीं। चिराग ने कहा — “हमारे लिए हर समुदाय समान है। मैं ‘MY’ समीकरण की बात करता हूं, लेकिन इसमें M का मतलब ‘महिला’ और Y का मतलब ‘युवा’ है। हमारा एजेंडा जाति या धर्म नहीं, बल्कि नई पीढ़ी और महिलाओं को सशक्त बनाना है।”






















