भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगे कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि फाइनल मैच में हम दक्षिण अफ्रीका को हराकर विजयी होंगे और विश्व कप चैंपियन बनेंगे।”
मिठाई दुकानदार पिता व पुत्र की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे फेंका गया शव बरामद
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। अब फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। पूरी टीम और कोचिंग स्टाफ को BCCI की ओर से बधाई! डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में रविवार, 2 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे IST से शुरू होने वाला ICC महिला विश्व कप 2025 का महायुद्ध किसी ब्लॉकबस्टर मूवी से कम नहीं होगा! टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा
दोनों टीमें मैडन चैंपियन बनने को बेताब – भारत की 2005 और 2017 में हार का बदला लेने का मौका, जबकि प्रोटियाज पहली बार फाइनल में! होम ग्राउंड का फायदा, नीली सेना का जोश, और स्मृति मंधाना की फॉर्म – सब भारत के हक में! लेकिन SA की मारिजाने कैप और लॉरा वोल्वार्ट भी कमाल की हैं।






















