राजद सुप्रिमो लालू यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने अनोखे अंदाज के लिए हमेशा चर्चे में रहते हैं। वहीं तेजप्रताप जितना राजनीतिक मुद्दों पर बयानबाजी करते है उससे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। तेजप्रताप के इस्टाग्राम अकाउंट पर उनके खूब सारे रील्स वीडियो देखें जा सकते है। वहीं तेजप्रताप अपने रील्स वीडियो बनाने के शौक को बढ़ाते हुए नजर आ रहे है। इसी क्रम में बिहार विधानमंडल का बजट सत्र के दौरान आज कल तेजप्रताप विधानसभा में भी रील्स बनाते दिख जाते है। उनका एक वीडियो अभी खूब चर्चाओं में है जिसमें उन्होंने देश भक्ति गाने पर राजद के कुछ कार्यकार्ताओं के साथ वीडियो बनाया।
वक्फ़ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी RJD.. बताया JDU में कौन-कौन कर रहा BJP के लिए काम
संसद के दोनों सदनों से वक्फ़ संशोधन बिल पास हो चुका है। जल्द ही राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद...