बिहार दिवस के खास मौके पर जहां सभी खुशी से झूम रहे थे वहीं अब मायूसी छा चुकी है। पटना स्थित गांधी मैदान में तीन दिवसीय समारोह की खुशी को किसी की नजर लग गई। कल तीन दिवसीय समारोह का अंतिम दिन था, जिसमें अचानक से कई बच्चों की तबियत खराब हो गई। उल्टी, डायरिया, कमजोरी जैसी शिकायतें सामने आने लगी। जिसके बाद आनन फानन में सभी बच्चों को PMCH में भर्ती कराया गाया था।
शिक्षा विभाग तक पहुंचा मामला
वहीं बिहार दिवस के दिन राज्य के सभी जिलों से पटना आए छात्रों को सरकारी खाना खाने से बीमार पड़ जाने के मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया। जिसमें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया है कि मामले की छानबीन चल रही है जो भी अधिकारी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कल बच्चे जो बीमार पड़े थे उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जो की अब पूरी तरह से सुरक्षित है और अपने घर वापस जा चुके है। हालांकि विभाग से जो लापरवाही हुई है उसकी जांच हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा इस मामले को संज्ञान में ले लिया गया है, जो कोई भी दोषी होंगे उन पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।