बिहार के निवासियों को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है। यह तोहफा बिहार के सभी राशन कार्डधारी (ration card holder) परिवारों के लिए है। दरअसल बिहार सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि सभी राशन कार्डधारी परिवारों का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा। हालांकि अभी तक साढ़े पांच करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहा था वहीं अब चार करोड़ और लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा। लोगों को इसका लाभ मिले इसे लेकर बिहार सरकार अपनी राशि खर्च करेगी।
सुविधा अप्रैल से शुरू
विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय (Health Minister Mangal Pandey) ने इसकी घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं अब राज्य के नये 85 लाख परिवारों को मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा सरकार अपने खर्च पर उपलब्ध करायेगी। यह सुविधा अप्रैल में शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष 2022-23 से मिलने लगेगी। मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में ऐसे एक करोड़ नौ लाख परिवार हैं जिनको आयुष्मान योजना के अंतर्गत हर साल पांच लाख तक की चिकित्सा सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करायी जाती है। इन लाभार्थियों की सूची में राज्य के 85 लाख राशन कार्डधारी परिवार बाहर थे, जिन्हें आयुष्मान योजना की तर्ज पर ही चिकित्सा सुविधा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।