सरकारी नौकरियां (Government Jobs) दिलवाने का झासा देकर जनता को लूटने वाले गिरोह का पटना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। कई तरह की प्रतियोगिता परीक्षा में नकल करा के सफलता दिलाने वाले गिरोह अब पुलिस के हिरासत में है। बता दें कि पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने न्यू बायपास इलाके में छापेमारी की। जहां उन्होंने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस के नजरों से गिरोह के कुछ सदस्य बच कर फरार होने में सफल रहे।
4 सदस्य गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि गिरोह के जो सदस्य गिरफ्तार हुए है उनमें गया के टेकरी से दो आरोपी मनोज और विकास कुमार एवं नालंदा के सरमेरा से दो आरोपी गोपेश कुमार और प्रभात कुमार शामिल है। वहीं प्रभात बिहार होमगार्ड का जवान बताया जा रहा है और वो बेगूसराय के बड़हिया थाने में तैनात था। हालांकि इस गिरोह के पास से परीक्षा में नकल कराने में काम आने वाले उपकरण मिले है जिसमें आठ ब्लूटूथ, 21 नैनो ब्लूटूथ स्पीकर, कई प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश पत्र की बहुत सारी कॉपी, अलग अलग बैंकों के चार एटीएम कार्ड और भी बहुत कुछ। वहीं पटना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के लोग जनता से सरकारी नौकरियां दिलवाने के नाम पर पैसे लेते थे।
बेरोजगारों को बनाया निशाना
प्रतियोगिता परीक्षाओं में अलग अलग चरणों में सेटिंग करने के नाम पर यह गिरोह अपना अवैध धंधा चला रहे थे। बता दें कि इस तरह के गिरोह बेरोजगारों से प्रतियोगिता परीक्षा पास करवाकर नौकरी लगवाने के लिए मोटी रकम लेते है। वहीं पुलिस के गिरफ्त में आए लागों में से एक स्कॉलर भी पाया गया। जब गिरोह के बैंक खातों और मोबाइल फोन के डाटा की जांच कर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की खोज करने में लगी है। साथ ही उन लोगों की खोज में भी लगी है, जिन्होंने नौकरी पाने का यह शॉर्टकट तरीका अपनाया।




















