पांच दिनों में चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद कांग्रेस ने आज शनिवार को भाजपा पर हमला किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, राजा महल की तैयारी करते हैं, जबकि प्रजा महंगाई के अधीन होती है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि अच्छे दिन की लूट दिखा कर लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया।
खजाना भरने का आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर लोगों को भगाने और खजाना भरने का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि बढ़ती महंगाई और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि तीन चरणों में धरना शुरू किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 मार्च को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन होगा।
वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बैठक
पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में इसकी बैठक हुई। इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, तारिक अनवर, रणदीप सुरजेवाला, पवन कुमार बंसल और कई अन्य नेता शामिल हुए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए थाली बजाओ, महंगाई भगाओ नारा दिया गया। इसके साथ ही 2-4 अप्रैल को ब्लॉक व जिला स्तर पर प्रदर्शन होगा। साथ ही 7 अप्रैल को प्रदेश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन होगा।