भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव की मुश्किल बढ़ सकती हैं। कुख्यात संदीप यादव से बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बक्सर केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात बंदी संदीप यादव व खेसारी लाल यादव के बीच वीडियो कॉल से बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में जेल प्रशासन ने संदीप को केंद्रीय कारा में स्पेशल सेल में शिफ्ट कर दिया है। वहीं, पूरे मामले की जांच शुरू की गई।
2015 से जेल में बंद है संदीप, जांच में नहीं मिला मोबाइल
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जेल प्रशासन की जांच में संदीप के पास से मोबाइल तो बरामद नहीं हुआ है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कुख्यात बक्सर केंद्रीय कारा में 2015 से जेल में बंद है। उस पर दर्जनों मामले बक्सर व दूसरे जिले में दर्ज है। वह बक्सर के केंद्रीय कारा के अलावा अन्य जगहों की जेल में शिफ्ट किया जा चुका है, उसने भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव से किस जेल से बात की है और उस वक्त वह कहां था और किस बात को लेकर उन लोगों में बातचीत हुई थी इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। कहा कि पूर्व में भी एक इस तरह का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जांच करने पर ज्ञात हुआ था कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही कि कुख्यात के पास मोबाइल कहां से और कैसे आया? एसपी ने कहा कि भोजपुरी कलाकार को भी इस संदर्भ में पुलिस को सूचित करना चाहिए था। जांच बाद ही जिनके भी विरुद्ध कार्रवाई करनी होगी पुलिस द्वारा की जाएगी।