आज बोचहां विधानसभा उपचुनाव के प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है। आज सभी दल के नेताओं द्वारा मतदाताओं तक अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। आज बोचहां में सभी दल के बड़े-बड़े नेताओं का हुजूम देखने को मिलेगा। वहीं आज सीएम बिहार के सीएम नीतीश कुमार भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी के लिए वोट मांगने पहुंचेंगे। जहां सीएम नीतीश एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बोचहां सीट के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष की पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा इस सीट को जितने के लिए लगभग एक हफ्ते से तीस से अधिक विधायकों को चुनाव प्रचार प्रसार का जिम्मा दे रहा था।
बीजेपी और आरजेडी ने ताकत झोंकी
वहीं सीएम से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दो दिन तक यहां जनसभा कर चुके हैं। आपको बता दें की सीएम नीतीश कुमार ने बोचहां उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि बोचहां में 10 अप्रैल को प्रचार करने के लिए जा रहा हूं। यहां हमारी (एनडीए) जीत पक्की होगी। वहीं कल शनिवार को तेजस्वी यादव भी बोचहां पहुंचे थें। जहां उन्होंने सामाजिक न्याय और महंगाई जैसे मुद्दों पर बात की थी। बोचहां उपचुनाव को लेकर बीजेपी और आरजेडी दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजद के उम्मीदवार अमर पासवान हैं। वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी से डॉक्टर गीता कुमारी और कांग्रेस से तरुण चौधरी चुनावी मैदान में हैं। बोचहां उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होने को है वहीं नतीजे 16 अप्रैल को सबके सामने आएंगे।




















