सिख धर्म का सबसे महतवपूर्ण त्योहार बैसाखी (Baisakhi 2022) और खालसा पंथ के 323 वां स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर पटना में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी। वहीं पटना सिटी के गुरुबाग़ गुरुद्वारे से सिख श्रद्धालुओं ने भव्य नगर कृतन निकाला। जो कि पंच प्यारे की निर्देशानुसार निकाला गया। जहां नगर कीर्तन को शहर के कई इलाकों से घुमाते हुए देर शाम तख्त श्री हरिमंदिर गुरुद्वारा पहुंचाया गया।
छात्र छात्राएं भी नगर कीर्तन में जुड़े
बता दें कि इस नगर कृतन में पुरे भारत से हजारों की संख्या में आए श्रद्धालु ने भाग लिया। वहीं इस कृतन को पुरे भव्य तरीके हाथी घोड़ा समेत गाजे बाजे के साथ निकाले गया। साथ ही इस नगर कृतंन में कई लोगों ने अपने करतव भी दिखाए। हालांकि आगे-आगे पाँच प्यारे और पीछे शिख श्रद्धालुओं का जत्था मंगल पाठ करता और गुरु वाणी गाते हुए भक्ति में लीन दिखें। वहीं स्कूल के छात्र छात्राएं भी नगर कीर्तन की शोभा को बढ़ाते दिखें।
त्यौहार को बड़ा महत्व
दरअसल मान्यता ऐसी है कि बैसाखी के दिन ही सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस दिन से सिख समुदाय के लोग इस त्यौहार को बड़े ही भव्य तरीके से मनाते हैं। बता दें कि कल तख़्त श्री हरिमंदिर के विशेष दीवान में पुरे जोश के साथ बैसाखी मनायी जाएगी। इसके अलावा इस पवन अवसर पर सिटी स्कूल के प्रांगण में भक्ति गीत और संगीत का कार्यक्रम रखा जाएगा।