बिहार में बढ़ते भीषण गर्मी के बीच बिहार के कुछ इलाकों में राहत जरूर मिला है लेकिन हीटवेट अभी जारी रहेगा। इस बार इस भयंकर गर्मी में रोज काम पर जाने वाले लोगों के लिए चौक-चौराहों पर पानी का कोई ठोस इन्तेजाम अभी तक नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में उत्तर से लेकर पूर्व दक्षिण से लेकर पश्चिम बिहार में और गर्मी बढ़ने की संभावना है।
शुद्ध पेयजल के इंतजाम नहीं होने से लोग परेशान
हालांकि सीमांचल के इलाकों में गर्मी के मामले में कुछ राहत तो है लेकिन फिर भी चौक-चौराहे पर शुद्ध पेयजल के इंतजाम नहीं होने से लोग परेशान हैं। लोग चाहते हैं कि इसे लेकर कोई ठोस इंतजाम हो। वहीं इसे लेकर कटिहार दौरे के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि जल्द पूरे बिहार के साथ-साथ इस दिशा में निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मियों की प्रचंड मार झेलने वाले कुछ जिलों के लिए निर्देश तो दिया गया है, जहां तक सरकारी स्तर पर पीयूओ की सुझाव है उसके भी जल्द अमल में लाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : – बिहार में प्रचंड गर्मी तोड़ रहा रिकॉर्ड, सरकार हुई सतर्क