[Team insider] राजधानी रांची के बुंडू स्थित सूर्य मंदिर में मधुमक्खियों ने वहां धूमने पहुंचे पर्यटकों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले में मंदिर परिसर स्थित भास्कर सरस्वती विद्या मंदिर, छात्रावास के आठ बच्चों समेत कुल 15 लोग घायल हो गए। सूर्य मंदिर से लगभग एक किलोमीटर दूर बुंडू प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में उस समय शिव चर्चा हो रही थी। सूर्य मंदिर से भड़के मधुमक्खियों ने शिव चर्चा में शामिल तीन को डंक मार घायल कर दिया। इन तीन घायलों में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। घायलों का इलाज बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया।
पर्यटक ने मधुमक्खियों के छत्तों को छेड़ा
मंदिर घूमने पहुंचे बुंडू के रेलाडीह गांव निवासी अवधेश कुमार साहू और उनकी पत्नी दीपा कुमरी मधुमक्खियों के डंक से बेहोश हो गए। बुंडू अस्पताल में इलाज के बाद दीपा कुमारी को तो होश आ गया, वे खतरे से बाहर बताई जातीं हैं। उन्हें रिम्स, रांची रेफर किया गया है। संस्कृति विहार संयोजक प्रमोद कुमार ने बताया सूर्य मंदिर में मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं। मंदिर पहुंचे किसी पर्यटक ने मधुमक्खियों के छत्तो को छेड़ दिया, जिससे मधुमक्खियां हमलावर हो गईं। उसी समय मंदिर घूमने पहुंचे रेलाडीह निवासी अवधेश कुमार साहू और उनकी पत्नी दीपा कुमारी पर हजारों मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। अवधेश कुमार साहू कहीं बाहर काम करते हैं और शादी समारोह में भाग लेने अपने घर रेलाडीह आए हुए हैं।
रांची-टाटा रोड पर भी मची अफरा-तफरी
वहीं भास्कर सरस्वती विद्या मंदिर छात्रावास के बच्चों ने अपने-अपने बेड के कंबल, चादर आदि निकाल उन्हें ओढ़ाकर दम्पत्ति को बचाने का प्रयास किया। छात्रावास के अभिषेक प्रमाणिक, कमल किशोर महतो, आनंद महतो, समीर महतो, सुरेश कुमार रजक, यश कुमार दास, राजू महतो और आयुष कुमार, कुल आठ छात्र घायल हो गए। मंदिर परिसर में स्टॉल लगाने वाले राजेन्द्र उर्फ गुड्डू भी घायल हो गए। उन्होंने स्वयं को चादर आदि ओढ़कर किसी तरह बचाया। रांची-टाटा रोड पर भी अफरा-तफरी मची रही। लोग कारों का शीशा चढ़ाकर कर क्षेत्र को पार करते देखे गए।