बिहार के सीएम नीतीश कुमार आर ब्लॉक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में माल्यार्पण करने पहुंचे थें। जहां उन्होंने बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में बाबू वीर कुंवर सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। आरजेडी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद गेट पर जाकर सीएम नीतीश की अगवानी की थी। वहीं सबसे बड़ी बात यह रही कि नीतीश कुमार सीएम हाउस से पैदल चलकर राबड़ी आवास पहुंचे। वहां तेजस्वी यादव, तेजप्रताप सहित पार्टी के कई नेताओं ने सीएम का स्वागत किया। सीएम के नजदीक ही तेजप्रताप यादव बैठे थे। तेजप्रताप और सीएम के बीच बहुत समय तक बातचीत होती रही।
नीतीश से सीक्रेट बात हुई
दावत के बाद तेजप्रताप यादव ने पार्टी में आए सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया। वहीं तेज प्रताप ने उन्होंने साफ कहा है कि बिहार में हम सरकार बनाएंगे, खेल होगा। हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है। साथ ही तेज प्रताप ने यह भी कहा कि महागठबंधन टूटने के बाद हमने सीएम नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है। अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी। वहीं इसी को लेकर सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है। सीएम नीतीश ने कहा कि आरजेडी के इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर इसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर पॉलिटिक्स का कोई मतलब नहीं है।
तेजस्वी यादव ने सम्मान के साथ आमंत्रित किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर कोई इज्जत और सम्मान से बुलाया है तो जाना ही पड़ता है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि रमजान का महीना पवित्र होता है। लोग पाक मकसद के साथ रोजा रखते हैं। राजद और तेजस्वी यादव ने मान सम्मान के साथ आमंत्रित किया था। इफ्तार पार्टी का आयोजन सभी राजनीतिक दलों की तरफ से किया जाता है। सभी राजनीतिक दल के लोग एक दूसरे की इफ्तार पार्टी में जाते हैं। मैंने भी बुलावे पर जाने का फैसला किया।
सीएम नीतीश और तेजप्रताप में बातचीत
आपको बता दें की राजद ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व सीएम राबड़ी देवी के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। नीतीश स्वागत खुद तेजस्वी यादव ने की। सीएम नीतीश जबतक रहे उनके पास में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप बैठे रहे। सीएम नीतीश और तेजप्रताप में काफी बातचीत भी हुई।
इससे सभी धर्मों का सम्मान होता है
इस तरीके की इफ्तार पार्टी में सभी को निमंत्रित किया जाता है। सरकार की तरफ से भी शुरू से यह परंपरा चली आ रही है। कोई भी बुलाएगा या आमंत्रित करेगा तो जाते ही हैं। उन्होंने सम्मान से बुलाया तो हम गए सम्मान तो व्यक्त करना चाहिए उनका। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजद के लोग क्या बोलते है इस पर हमलोग ध्यान नही देते है। क्योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लंबे अर्से से सरकार चला रहे है। इफ्तार में शामिल होना अच्छी बात है इससे सभी धर्मों का सम्मान होता है। लेकिन इस पर राजनीति कयास लगाना कही ना कही मुंगेरी लाल के हसीन सपने के समान है। इस पर राजनीति करना या कयास लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसे भी पढ़ें : – बिहार की राजनीति में बड़े उलटफेर की संभावना, सरकार बनाने का तेज प्रताप का दावा