जम्मू कश्मीर में रविवार को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस 2022 का आयोजन किया गाया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए यह पूरा कार्यक्रम वेबकास्टिंग के जरिए पूर्ण किया गाया। वहीं बिहार के जहानाबाद जिले को पंचायती राज में सबसे बेहतर काम करने के लिए दो-दो पुरस्कार से नवाजा गया।
प्रधानमंत्री ने दिया सम्मान
वहीं इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के जहानाबाद सदर प्रखंड के मांदिल पंचायत के मुखिया बबलू कुमार को दो पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही डीएम हिमांशु कुमार राय ने पुरस्कार और सम्मान पत्र बबलू कुमार को सौंपा। वहीं इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन और मुखिया वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े हुए थे।
जिले वासी हुए खुश
वहीं जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में जहानाबाद जिले को दो पुरस्कार मिलने के बाद सभी जिले वासी बेहद खुश है। बता दें कि इस पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार से नवाजा गया है। मुखिया द्वारा किए गए अनेक कार्यों के कारण जिले में विकास के हवा बही है, जिस कारण आज इसे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल रहा है। वहीं सरकार के सभी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का काम चल रहा है।
पहले भी मिल चुके है पुरस्कार
इसी बीच मुखिया द्वारा यहां पशु अस्पताल के निर्माण का काम शुरूकरने की बात कही जा रही है। साथ ही मांदिल पंचायत में 1100 वृद्ध लोगों को पेंशन योजना के तहत लाभ मिल रहा है। इसके अलावा 1500 लोग राशन कार्ड योजनाका लाभ उठा रहे है। वहीं लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ उठा रहे है। जिससे इस जिले के हालत बहुत बदल गए है। बता दें कि इससे पहले भी इस पंचायत को कई पुरस्कार मिल चुके है।
यह भी पढ़े: राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस 2022 का आयोजन, जाने कौन होंगे मुख्य अतिथि