मामला गोपालगंज (Gopalganj) जिला अंतर्गत थाना तकिया याकूब गांव स्थित माध्यमिक विद्यालय का है। जहां कुछ युवकों का हथियार लहराते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक माध्यमिक विद्यालय में नर्तकी के साथ हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जन्मदिन की पार्टी में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जिसमें कुछ युवक हाथ में हथियार लहराते हुए नर्तकी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया और वीडियो वायरल हो गया।
हाथ में पिस्टल लेकर
वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह एक युवक मुँह में सिगरेट का कस और दोनों हाथों में पिस्टल लेकर एक आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ डांस कर रहा है। वहीं नर्तकी भी कुछ देर अपने हाथ मे पिस्टल लेकर दिखाती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो के बारे में यह बताया जा रहा है कि तकिया याकूब गांव के एक युवक की बर्थडे पार्टी थी। जिसका आयोजन स्कूल के समीप किया गया था। लेकिन आर्केस्ट्रा प्रोग्राम स्कूल के कमरे में संचालित किये जाने की दावा किया जा रहा है। जिसमें एक युवक दोनों हाथ में पिस्टल लेकर लहराता हुआ नजर आता है। वायरल वीडियो के बारे जब सदर एसडीपीओ संजीव कुमार से बात की गई तो वे उनकी पहचान कर कार्रवाई की बात कही।