वाक्य आज उस वक्त का है जब लालू के बड़े लाल तेज प्रताप का इंटरव्यू लेने एक YouTuber पत्रकार पहुंचा। खुद को यूट्यूब का बड़ा पत्रकार बताने वाले वेद प्रकाश तेज प्रताप का इंटरव्यू लेने पहुंचे थें। जब तेज प्रताप के आवास में पत्रकार वेद प्रकाश जाते हैं तो वह कहते हैं कि क्या मुझसे कोई गलती हुई है क्या? जिसके जवाब में तेज प्रताप बोलते हैं कि कोई गलती नहीं हुई है। वहीं तेज प्रताप YouTuber पत्रकार को यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अपना माईक एक तरफ रख दें थोड़ी बात करनी है।
तानाबना मांझी आवास से बुना जा रहा
वहीं पत्रकार माईक रखने के बहाने भाग जाता है। जिसका पीछा करते हुए तेजप्रताप भी निकल पड़ते हैं और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के आवास पर रुक कर दिखाते हैं कि यह पत्रकार मांझी के आवास में है और सबूत के तौर पर पत्रकार की आवास के बाहर लगी हुई गाड़ी भी दिखाते हैं और गाड़ी नम्बर भी बताते हैं जो कुछ देर पहले उनके आवास पर लगी हुई थी। तेज प्रताप का कहना है कि कुछ मीडियाकर्मी लालू परिवार को बदनाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं। जिसका तानाबना मांझी आवास से बुना जा रहा है।
मांझी आवास के नजदीक पहुंच कर यह दिखाते हैं
वहीं पत्रकार वेद प्रकाश को लेकर कहा कि वह आए थे तो इंटरव्यू लेने पर इतना तेजी से भागे जैसे लग रहा था कि चोरी कर के भाग रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा कि यह सारा प्रकरण कहां से डील हो रहा है यह हम दिखाते हैं और सीधे मांझी आवास के नजदीक पहुंच कर यह दिखाते हैं कि यूट्यूबर पत्रकार की गाड़ी पूर्व सीएम के दरवाजे पर लगी थी।
पत्रकार लोगों के साथ डील किया जाता है
उसके बाद तेज प्रताप ने कहा कि मैंने बहुत आदर सम्मान से उन्हें यहां बुलाया और वह भाग गए। तेज प्रताप ने सीधे तौर पर जीतन राम मांझी पर आरोप लगाया कि यहीं से पत्रकार लोगों के साथ डील किया जाता है और हमलोगों के खिलाफ साजिश रचा जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे यूट्यूब चालने वाले पत्रकार पर केस करूंगा और मान हानि का भी दावा करूंगा जो मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।