तेज प्रताप को लेकर बीजेपी के कद्दावर नेता बिहार सरकार में मंत्री प्रमोद कुमार खुल कर सामने आ गए हैं। उन्होंने तेज प्रताप को लेकर कहा कि तेज प्रताप के साथ जो कुछ हो रहा है वह गलत है। वहीं उन्होंने कहा कि लालू यादव को तेज प्रताप को राजद का उत्तराधिकारी बनाना चाहिए। जबकि लालू यादव तेजप्रताप को उत्तराधिकारी न बना कर अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को बना दिया है। यही बात तेजस्वी यादव को खल रही है जो कहीं से भी सही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उनके माता-पिता को इस पर विचार करना चाहिए। साथ ही साथ तंज भी कसा और कहा कि राजद परिवारवादी पार्टी है।
उत्तराधिकारी बड़ा भाई होता है
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि घर में बड़ा भाई है और छोटा भाई है तो घर में उसका उत्तराधिकारी बड़ा भाई होता है। बड़ा भाई को उत्तराधिकारी न बना कर लालू यादव ने छोटे भाई को राजगद्दी सौंप दिया। वहीं उन्होंने तेज प्रताप को लेकर कहा कि परिवार में अगर गलत हो रहा है। हमें इन्साफ नहीं मिल रहा है। जो भी गलत तेज प्रताप के साथ हो रहा है उन्हें इसे लेकर थाना में जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में कि तेज प्रताप लायक नहीं हैं या उनके साथ नाइंसाफी हो रही है के जवाब में कहा कि यह तो उनके गार्जियन की बात है। उनके मम्मी पापा को सोचना है कि हम विरासत किसे सौंपे। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवादी पार्टी है।
2025 तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री
जदयू का विलय राजद में होगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजद में कदापि विलय नहीं हो सकता है। 2025 तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे। तेजप्रताप के मामले पर कहा विरासत की लड़ाई है मम्मी पापा को सोचना चाहिए कि बड़े भाई को उत्तराधिकारी बनाना चाहिए। वहीं तेजस्वी के सीएम नीतीश सरकार के रिपोर्ट कार्ड जारी करने पर कहा कि पहले अपने माता पिता का रिपोर्ट कार्ड उन्हें जारी करना चाहिए। वहीं राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी को पन्द्रह का साल अवसर मिला था पर कुछ नहीं कर पाए। वहीं एनडीए को बिहार में मौका मिला सरकार चलाने का तो इस अवसर को उत्सव में बदल दिया।
यह भी पढ़ें : – तेजप्रताप के इस्तीफे के बाद उनके करीबी ने किए तीन बड़े ऐलान