कॉमन सिविल कोड (common civil code) पर मंत्री जनक राम ने कहा कि एनडीए समय आने पर एक साथ फैसला लेगी। हर विषय पर बात कर निष्कर्ष निकाला जाता है। कानून बनाने से पहले मिल बैठ कर बात किया जाता है और उसे लागू किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाने के विषय पर मंत्री जनक राम ने कहा कि लाउडस्पीकर हटाने का काम उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा।
लाउडस्पीकर हटाना न्याय संगत
लाउडस्पीकर हटाना न्याय संगत कार्य है बिहार में भी लाउडस्पीकर हटेगा यह अच्छा काम है। उन्होंने आगे कहा कि धर्म बड़ा है या देश का कानून यह लोगों को समझना होगा। जो कानून संगत काम होगा उसे करना होगा। मंत्री जनक राम ने तेजस्वी यादव के हिंदू होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिंदुओं के विषय पर बीजेपी आवाज उठाती है तो तेजस्वी को दिक्कत होती है। तेजस्वी चंदन टीका खुद लगाते हैं तेजस्वी एक धर्म को टारगेट करते हैं तो टोपी पहनकर घूमना शुरू करें।
राजद का ख्याली पुलाव
वहीं एक सवाल के जवाब में कि राजद और जदयू की नजदीकियां बढ़ रही हैं और सीएम नीतीश एनडीए से थक गए हैं जवाब में कहा कि जनता ने एनडीए को चुना है इसलिए सीएम नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे। राजद वाले कह रहे हैं नीतीश जी राजद में शामिल हो सकते हैं इसे लेकर कहा कि कोई अपने मन से ख्याली पुलाव पकाए इसमें हमलोग क्या कर सकते है। कोई ख्याली पुलाव पकाता है कि 26 जनवरी को या 15 अगस्त को झंडा फहराना है तो इसे ख्याली पुलाव पकाना ही कहेंगे।
जनता ने एनडीए को चुना है
जनता ने एनडीए को चुना है इसलिए 26 जनवरी और 15 अगस्त को एनडीए ही झंडा फहराएगी। गौरतलब है कि नीतीश सरकार के मंत्री और बीजेपी के नेता जनक राम ने इसके पहले भी मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान बंद करवाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर के तेज आवाज में अजान से दूसरे समुदाय के लोगों और छात्र छात्राओं को परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें : – भाजपा ने Uniform Civil Code लागू करने की रखी मांग, विपक्ष ने RRS का बताया एजेंडा