आज कॉमन सिविल कोड (common civil code) पर मंत्री जनक राम ने कहा है कि एनडीए समय आने पर एक साथ फैसला लेगी। हर विषय पर बात कर निष्कर्ष निकाला जाता है। कानून बनाने से पहले मिल बैठ कर बात किया जाता है और उसे लागू किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाने के विषय पर मंत्री जनक राम ने कहा कि लाउडस्पीकर हटाने का काम उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा।
जिसको जो कहना है कहे
उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर हटाना न्याय संगत कार्य है बिहार में भी लाउडस्पीकर हटेगा यह अच्छा काम है। उन्होंने आगे कहा कि धर्म बड़ा है या देश का कानून यह लोगों को समझना होगा। जो कानून संगत काम होगा उसे करना होगा। वहीं इन सारे चीजों को खारिज करते हुए सीएम नीतीश ने लाउडस्पीकर पर बैन को लेकर कहा कि यह सब फ़ालतू बात है। बिहार में इन सब चीजों से हमलोग सहमत नहीं। फालतू चीज है जिसको जो कहना है कहे। हम सहमत नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : – कॉमन सिविल कोड पर मंत्री का बयान, राजद ख्याली पुलाव पकाती है