बिहार के मौसम में काफी तेजी से बदलाव आ रहे है। जिस कारण कई जिलों में बादल तो कहीं रिमझिम बारिश के आसार नजर आ रहे है। हालांकि मौसम (Weather) का रुख बदलने के कारण लोगों को तपती गर्मी और तेज धूप से काफी हद तक राहत मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य में अलगे 72 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग ने कई जिलों में आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश की आशंका जताई है। हालांकि उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिण बिहार में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है।
आने वाले दिनों में होगे कई बदलाव
पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिस कारण उत्तर बिहार में जमकर बारिश हो रही है। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भी मौसम में कई बदलाव होंगे।
इन जिलों में हुआ औरेंज अलर्ट जारी
वहीं इस बदलते मौसम को देखते हुए उत्तर बिहार के 9 जिलों में मौसम विभाग ने औरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी औैर किशनगंज में बिजली गर्ने की संभावना है। साथ ही उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों और दक्षिण-पश्चिमी बिहार को छोड़कर अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी है। बता दें कि शनिवार को राज्य में सबसे अधिक गर्म डिहरी रहा, जहां का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पटना में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें: मौसम ने फिर से ली अंगड़ाई, बारिश के साथ हो रही बर्फबारी