बिहार के सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर (ISKON Temple) का आज उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कर दिया गया। मंदिर के पुजारी राम गोपाल दास के द्वारा ही इस्कॉन राधा कृष्ण मंदिर का शुभारंभ किया गाया। हालांकि इस मंदिर को पूरी तरह से तैयार करने में 12 साल लग गए। वहीं इस मंदिर में कुल 84 कमरे और 84 पिलर है। वहीं इस मंदिर के उद्घाटन के लिए पांच दिनों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
मंदिर के पुजारी के हाथों हुआ उद्घाटन
बता दें कि रामगोपाल दास द्वारा आज वर्षों के लंबे इंतजार के बाद इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन कर देशवासियों और पटना वासियों के लिए खोल दिया गया है। आज के बाद से यहां सभी श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए आ सकेंगे। साथ ही इस्कॉन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद प्रसाद के रूप में सभी भक्तों को खाना खिलाया गया।
यह भी पढ़ें: कल होगी इस्कॉन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री और सीएम नीतीश को मिला निमंत्रण