[Team insider] गुमला में मंगलवार की दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। घने काले बादल से पूरा शहर ढक गया। इसके बाद जमकर मुसलाधार बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। तकरीबन 1 घंटे तक जमकर बारिश हुई। वहीं बारिश से गुमला के ग्रामीण क्षेत्रों में कई कच्चे मकानों को क्षति पहुंचने की सूचना है,
ईद का पर्व होने के बावजूद कई जगहों पर नहीं हुई थी सफाई
बारिश पानी के कारण मुख्य मार्गों मैं नालियों का कचरा सड़कों पर आ गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ईद का पर्व होने के बावजूद कई जगहों पर सफाई नहीं हुई थी, जिस कारण बारिश के पानी से कचड़े पूरी तरह से फैल गए और कचड़ों के ढेर से दुर्गंध आ रही है। बहरहाल 1 घंटे की मूसलाधार बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है।
बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से आठ मवेशी की मौत
तेज आंधी व बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से अरमई पंचायत में 6 व पुगु पंचायत में दो पशुओं की मौत हो गई। मंगलवार को अपराह्न लगभग ढाई बजे अचानक बादल गरजने के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान तेज बिजली भी पड़ने लगी। डुमरडीह के कई पशु पालक अपने पशुओं को चरने के लिए छोड़े थे। बारिश होते ही पशु डुमरडीह स्थित ओहदार बगीचे जा पहुंचे। जहां अचानक वज्रपात से 6 पशुओं की मौत हो गई।
बज्रपात में डुमरडीह के देवतु उरांव का एक, साधो उरांव का 4 एवं बिहारी उरांव का एक पशु की मौत हो गई। वहीं पुगु पंचायत में भी दो पशुओं की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना अंचलाधिकारी गुमला को पशुपालकों ने दी। सूचना पर सीओ ने पशुपालकों को कहा कि पशुओं का पोस्टमार्टम के बाद ही दफन किया जाएगा। जिसके बाद मुआवजा आदि की प्रक्रिया आरंभ होगी।