पटना में बना सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर (ISKON Temple) का मंगलवार को भव्य रूप से उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कर दर्शन के लिए खोल दिया गया। वहीं उद्घाटन होते ही इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसका फ़ायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाते हुए आधा दर्जन से अधिक महिला भक्तों के सोने का चेन उड़ा लिया। हालांकि इस मामले में शिकायत के बाद से ही कोतवाली पुलिस अलर्ट मोड में आ चुकी है और लगातार छानबीन कर रही है।
एक संदिग्ध महिला से चल रही पूछताछ
बता दें कि पटना के इस्कॉन मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है। वह महिला पश्चिम बंगाल के हुगली की रहने वाली बताई जा रही है। वहीं सीएम नीतीश कुमार और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान द्वारा मंगलवार को पटना के बुद्धमार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया गया। जिसके बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां भगवान के दर्शन करने पहुंचे। वहीं भीड़ का सहारा लेते हुए चोरों ने कई महिलाओं के गले से सोने का चेन ही चोरी कर लिया।
पर्यटन क्षेत्र में होगा फ़ायदा
हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है की इस मंदिर के निर्माण से पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी फायदा मिलने वाला है। यह श्रीराधा बांके बिहारी इस्कॉन मंदिर को पूरी तरह से तैयार करने में पुरे 12 साल लगे। वहीं इस मंदिर में कुल 84 कमरे और 84 पिलर है।
मंदिर में मॉडर्न किचन की है व्यवस्था
बताया जा रहा है कि इस मंदिर में प्रसाद बनाने के लिए एक मॉडर्न किचन भी बनाया गया है। साथ ही मंदिर में प्रसाद ग्रहण करने के लिए एक हॉल का निर्माण किया गया है। जहां एक साथ कुल एक हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। वहीं मंदिर परिसर में एक गोविंदा रेस्टोरेंट बनाया गया है। जहां लोगों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन का उत्तम प्रबंध किया गया है।
यह भी पढ़ें: खुला इस्कॉन मंदिर का पट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़