प्यार ना धर्म देखता है न ही समाज। दुनियादारी से बेखबर प्यार तो केवल दिल की बात समझता है। ऐसा ही मामला हाजीपुर (Hajipur) से सामने आया है। जहां धर्म की दीवार गिराकर प्रेमी युगल हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरें के बन गए। बता दें कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले गणेश और उड़ीसा के राउरकेला की रहने वाली बिलकिस पिछले तीन सालों से एक दूसरें से प्रेम करते थे लेकिन इन दोनों के प्यार में धर्म रास्ते का कांटा बना हुआ था। जिसका उपाय करते हुए दोनों ने धर्म और समाज की परवाह किए बिना भागकर शादी करने का मन बना लिया।
बजरंग दल से ली मदद
वहीं प्रेमी जोड़े ने हाजीपुर के बजरंग दल अध्यक्ष आर्यन सिंह से सम्पर्क किया. जिसके बाद आर्यन सिंह ने सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी। वहीं सदा के लिए एक दूजे के होने के बाद दोनों अब काफी खुश नजर आ रहे है। बता दें कि लड़की ने अपने प्रेम प्रसंग के बारे में बताते हुए कहा कि कम्प्यूटर क्लास के दौरान उसकी मुलाकात गणेश से हुई और धीरे धीरे दोनों की मुलाकात प्रेम में तब्दील हो गई।
विवाह के पवित्र बंधन में बंधे
बता दें कि दोनों ने परिवार और समाज की परवाह किए बिना भागकर शादी करने और साथ जीने मरने का फैसला कर लिया। वहीं इस शादी में ना तो लड़की पक्ष से कोई मौजूद था और ना ही लड़के के परिजन मौजूद थे। परिवारवालों के गैरमौजूदगी में प्रेमी जोड़े ने भगवान को साक्षी मानकर विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। वहीं इस शादी के बाद दोनों काफी खुश है।