बिहार में लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। बिहार के अंदर एक बार फिर भ्रष्ट अधिकारी के ठिकाने पर छापेमारी जारी है। विशेष सतर्कता इकाई पटना ने सुरेश चौधरी जेल अधीक्षक सहरसा के खिलाफ उनके ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में पीसी अधिनियम 1988 (संशोधित) की धारा 13 (2) आर/डब्ल्यू 12 के तहत धारा 131बी आर/डब्ल्यू के तहत मामला दर्ज किया है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-06-at-10.37.02-AM.jpeg)
सहरसा और मुजफ्फरपुर परिसरों में भी तलाशी
विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर आज उनके सहरसा और मुजफ्फरपुर स्थित आवासीय परिसरों के साथ-साथ सरकारी परिसरों में भी तलाशी अभियान जारी है। विशेष निगरानी इकाई के एडीजी नयर हसन खान के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इनके खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कर न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने के बाद आज इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बिहार के ही मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में स्थित कृष्ण टोली स्थित एक मकान में भी छापेमारी जारी है। सुरेश चौधरी बतौर सहरसा जिला जेल मंडल कारा के अधीक्षक है। सहरसा मंडल कारा अधीक्षक के ब्रह्मपुरा स्थित आवास पर भी छापेमारी जारी है।
आठ घंटे चली छापेमारी
आर्थिक अपराध विभाग ने आज अहले सुबह 6 बजे से छापेमारी कर रही है। तकरीबन पांच घंटे की चली छापेमारी में जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के सहरसा स्थित सरकारी आवास सहित जेल स्थित कार्यालय से विजिलेंस की टीम को जेल अधीक्षक द्वारा खरीदी गई दर्जनों जमीन प्लाट के कागजात मिले हैं। साथ साथ तकरीबन दस लाख रूपये कैश बरामद किया गया है
यह भी पढ़ें : – रजिस्टार अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा