इन दिनों बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार छ्पेमारी जारी है। सहरसा के जेल अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी के बाद आज बिहटा पूर्व थानेदार के ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) द्वारा बड़ी कारवाई की गई है। पूर्व थानेदार अवधेश कुमार के दो जगहों पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने एक साथ छापा मारा है। पूर्व थानेदार अवधेश कुमार पर अवैध बालू खनन में बालू माफियाओं से संबंध का आरोप है।
भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज
आर्थिक अपराध इकाई ने अवधेश कुमार झा के पाटलिपुत्रा थाना के तहत कुर्जी और मुजफ्फरपुर के सकरा के मझौलिया स्थित उनके पुश्तैनी घर पर छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि पिछले साल अवधेश झा समेत कई अधिकारियों के खिलाफ माफिया के साथ मिलीभीगत के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद जांच में मिली भगत साबित होने पर यह कार्रवाई की जा रही है। आर्थिक अपराध इकाई के ADG नैयर हसनैन खान ने बताया कि पटना में EOU ने 4 मई को अवधेश कुमार झा के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद टीम गठित कर के इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
कारा अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि आज ही विशेष सतर्कता इकाई पटना ने सुरेश चौधरी जेल अधीक्षक सहरसा के खिलाफ उनके ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में पीसी अधिनियम 1988 (संशोधित) की धारा 13 (2) आर/डब्ल्यू 12 के तहत धारा 131बी आर/डब्ल्यू के तहत मामला दर्ज किया था। तलाशी वारंट के आधार पर उनके सहरसा और मुजफ्फरपुर स्थित आवासीय परिसरों के साथ-साथ सरकारी परिसरों में भी तलाशी ली गई थी। सुरेश चौधरी बतौर सहरसा जिला जेल मंडल कारा के अधीक्षक है।
यह भी पढ़ें : – जेल अधीक्षक के ठिकानों पर विशेष निगरानी की छापेमारी