गया में अवैध बालू खनन पर शिखंजा कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी बीच शेरघाटी (Sherghati) थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पंचायत स्थित मोरहर नदी दोमुहान के पास बड़ी कार्यवाही की गई है। जहां शेरघाटी डीएसपी प्रवेंद्र भारती, अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह समेत अन्य अधिकारीयों और पुलिस जवान ने संयुक्त छापेमारी कर 23 ट्रैक्टर, सात ट्रक और दो पोकलेन मशीनों को जब्त कर लिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने दी पूरी जानकारी
वहीं इस मामले के संबंध में बताते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोरहर नदी के घाट से अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रैक्टर के जरिए ले जा रहे है। जिसके बाद प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर कुल आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही माइनिंग पदाधिकारी को इस पुरे मामले कि सूचना देकर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार कई दिनों से अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद गुप्त सूचना मिलते ही मंगलवार को अहले सुबह 7:00 बजे मोरहर नदी दोमुहान के पास संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें ट्रैक्टर, ट्रक, पोकलेन मशीन समेत कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं इस बावत अपराधियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार में थाना अध्यक्ष और सर्किल ऑफिसर पर गिरी गाज