टीवी इंडस्ट्री को बीते एक हफ्ते में ही दूसरा झटका लगा है। सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभाने वाले कलाकार दीपेश भान का अचानक निधन हुआ था। अब एक और कॉमेडी एक्टर के निधन से टीवी जगत में शोक की लहर है।
कई हिट सीरियल्स में किया काम
हिंदी और गुजराती टीवी सीरियल्स में शानदार अभिनय करने वाले रसिक दवे का निधन हो गया। उन्होंने कई हिट सीरियल्स में अपनी कला का जौहर दिखाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंबे समय से बीमार चल रहे रसिक दवे का निधन मुंबई में हुआ है।
दो साल से डायलिसिस पर
रिपोर्ट के अनुसार रसिक दवे लगभग दो साल से डायलिसिस पर थे। हफ्ते में तीन बार अस्पताल में उनकी डायलिसिस होती थी। बीते दो हफ्ते में उनकी तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रसिक फेमस एक्ट्रेस केतकी के पति थे। दोनों के दो बच्चे रिद्धी और अभिषेक हैं।