Team Insider: राज्य के बक्सर जिले में मिला कोरोना पोजेटिव केस, एलर्ट हुआ स्वास्थ्य प्रशासन। दरअसल बक्सर डीएम अमन समीर ने स्वास्थ्य विभाग की तत्काल मीटिंग बुलाई। जिसमे उन्होंने कहा हम कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करेंगे और कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगो को सतर्क रहने कि हिदायत दी।
दुबई से आया जिले में केस
बता दें की कल यानि 29 दिसम्बर कप एक वक्ति दुबई से आये थे जो कोरोना संक्रमित पाए गए। वैसे जिले में सुरक्षा के इंतेजाम पुरे है लेकिन फिर भी डीएम ने सावधानी बरतने को कहा है। इसके साथ ही दुबई से बक्सर का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जुटा है जिला प्रशासन। बक्सर डीएम ने जिले में प्रतिदिन 4500 लोगो का कोरोना टेस्टिंग का टास्क दिया है। हांलाकि 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक सभी पार्क, क्लबों में सार्वजनिक कार्यक्रम पर तत्काल कोरोना प्रभाव के कारण से जिले में रोक लगा दी गयी है।