[Team Insider]: बिहार राज्य सरकार (Bihar Government) ने गुरूवार 30 नवंबर को बड़े पैमाने पर अधिकारियों का फेर-बदल (Transfer-Posting of IAS officers In Bihar) किया है। इसमें कई जिलों के DM का तबादला कर दिया गया है। विकास आयुक्त आमिर सुबहानी अब नए मुख्य सचिव होंगे। सुबहानी 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं। आमिर अपने बैच के टॉपर रहे हैं। वहीं समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद को विकास आयुक्त बनाया गया है। सरकार ने दरभंगा, गया, नालंदा, समस्तीपुर, सुपौल समेत कई जिलों के डीएम को बदल दिया है।
गया के डीएम अभिषेक सिंह को पटना बुलाया
गया के डीएम अभिषेक सिंह को पटना बुलाया गया है। उन्हें बुडको के प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है। उनके जिम्मे बिहार राज्य आवास बोर्ड का भी काम रहेगा। सरकार ने बुडको औऱ आवास बोर्ड का काम देख रहे आनंद किशोर अब सिर्फ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव रहेंगे। वहीं समस्तीपुर औऱ नालंदा के डीएम की अदला-बदली की गई है। समस्तीपुर के डीएम शशांक शुभंकर को नालंदा का डीएम बनाया गया तो वहीं नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को समस्तीपुर भेज दिया गया।
राजीव रौशन को दरभंगा का डीएम बनाया गया
आईएस अफसर राजीव रौशन को दरभंगा का डीएम बनाया गया। अभी तक वे ग्रामीण विकास विभाग में अपर सचिव के रूप में काम कर रहे थे। सहरसा के डीएम कौशल कुमार को सुपौल ट्रांस्फर कर दिया गया है। वहीं सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात आनंद शर्मा को सहरसा का जिलाधिकारी बनाया गया है। सुपौल के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया।