[Team Insider]: कोरोना से बचाव के लिए 15 से 17 साल के किशोरों के टीकाकरण (Adolescent Vaccinations) के पहले दिन ही बड़ी लापरवाही की गई है। दो भाइयों को स्वास्थ्यकर्मी ने कोवैक्सीन (covaccine) की जगह कोविशिल्ड (kovshield) लगा दी। मामला बिहारशरीफ (Bihar Sharif) का है। यहां प्रोफेसर कॉलोनी निवासी पियूष रंजन (Piyush Ranjan) और आर्यन किरण (Aryan Kiran) को स्वास्थ्यकर्मी प्रतिबंधित कोविशिल्ड (kovshield) लगा दी है।
कोवैक्सीन का स्लॉट किया था बुक
पियूष रंजन का कहना है कि उसने टीकाकरण के लिए कोवैक्सीन का स्लॉट भी बुक किया था। मगर, आईएमए हॉल स्थित टीकाकरण केंद्र पर सोमवार की सुबह उसे कोविशिल्ड लगा दिया गया। जब उसने स्वास्थ्यकर्मी से बात की तो उन्होंने कहा कि कोविशिल्ड से भी कोई परेशानी नहीं है। इनके पिता प्रियरंजन कुमार ने स्वास्थ्यकर्मी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। वह सिविल सर्जन कार्यालय (civil surgeon office) भी शिकायत लेकर पहुंचे। इसके बाद इनके बेटों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया। सिविल सर्जन ने कहा कि कोई परेशानी होगी तो सूचना दें। आपके घर मेडिकल टीम भेज दी जाएगी।
टीकाकर्मी से मांगा स्पष्टीकरण
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार (Civil Surgeon Dr. Sunil Kumar) ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी टीकाकर्मी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। टीका देने वाली कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गई है, इसलिए वह कर्मी टीका लगा रहा था। नए जीएनएम होने के चलते उससे गलती हो गई।