[Team Insider]: स्वास्थ्य विभाग ने सभी हेल्थ स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल (Holidays of health staff canceled) कर दी है। विभाग (Bihar Health Department) ने हेल्थ स्टाफ की 28 फरवरी तक की छुट्टियां रद्द की है। स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला कोरोना (Coronavirus In Bihar) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किया है। पिछले पांच दिनों में राज्य में कोरोना के मामलों में 260 फीसद ज्यादा मामला सामने आया है।
JDU के आठ नेता कोरोना पॉजिटिव, कार्यलय सील
इधर, पटना में JDU की कार्यलय को सील कर दिया गया है। पार्टी के कई राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई नेता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसके चलते पार्टी दफ्तर को बंद कर दिया गया है। CM नीतीश कुमार के खासमखास MLC संजय गांधी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पार्टी के कुल 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अपने पूरे खानदान समेत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिसके चलते पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
लॉकडाउन या पाबंदियों पर सीएम बुधवार को लेंगे अंतिम फैसला
इधर, मुख्यमंत्री अपने समाज सुधार यात्रा पर औरंगाबाद निकले हैं। वहां उन्होंने कहा कि आज यानि मंगलवार शाम 7.00 बजे समीक्षा बैठक होगी। कल यानि बुधवार को अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। बता दें कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते दिन सीएम नीतीश के जनता दरबार में भी 6 लोग कोविड संक्रमित पाए गए थे। सीएम नीतीश ने इस पर चिंता जताई थी।