[Team Insider]: प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League) के 8वें सीजन में गुरूवार को पटना पायरेट्स और तमिल थलाइवाज (Patna Pirates V Tamil Thalaivas) के बीच मुकाबला जारी है। पटना पायरेट्स ने अपने पिछले मुकाबले में तेलुगू टाइटन्स को 31-30 से हराया था। पटना पाइरेट्स जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। इस सीजन पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी। लेकिन उसे यूपी योद्धा के खिलाफ 1 अंक के मामूली अंतर से हार मिली थी। इसके बाद पटना पाइरेट्स ने जीत का सिलसिला रखा है।
पटना पाइरेट्स तीन बार की चैंपियन टीम
बता दें कि पटना पाइरेट्स तीन बार की चैंपियन टीम है। टीम के पास कई बेहतरीन प्लेयर हैं। रेडिंग की अगर बात करें तो मोनू गोयत, प्रशांत कुमार, जैंग कुन ली, सेल्वामनी और सचिन तंवर जैसे दिग्गज रेडर टीम के पास हैं। 23 दिसंबर को 8वें सीजन में अपने पहले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 39 के मुकाबले 42 प्वाइंट्स से हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं 25 दिसंबर को दूसरे मुकाबले में पटना पायरेट्स को को यूपी योद्धा (UP Yoddha) से हार से हार गई थी। यह कमाल का मुकाबला था। यूपी योद्धा को मुकाबले में एक प्वाइंटस से जीत मिली थी। यूपी को 36 जबकि पटना पायरेट्स को 35 अंक मिले थे।
पटना पायरेट्स ने बंगाल वारियर्स को 44-30 से हराया
साल के आखिरी दिन खेले गए मुकाबले में पटना पायरेट्स ने बंगाल वारियर्स को 44-30 से हराया। इस मैच के हीरो पटना पायरेट्स के मोनू गोयत रहे थे। उन्होंने 15 पॉइंट बनाए। इसमें से 7 अंक टच से, 5 अंक बोनस से और 3 अंक टैकल से बनाए थे। पटना पायरेट्स ने इस सीजन अब तक 4 मैच खेले हैं।