[Team insider] भाजपा(BJP) के वरिष्ठ नेता के बारे में अपशब्द बोलना युवक पर तब भारी पड़ गया, जब धनबाद भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm modi) के पंजाब दौरे के दौरान हुए घटना को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के नीचे शांतिपूर्ण तरीके से मौन धरना कर रहे थे। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं उस युवक की जमकर कुटाई कर दी।
स्थानीय सांसद,विधायक ने नहीं की कोई टिप्पणी
दरअसल धरना स्थल पर एक युवक आया और उसने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के बारे में अपशब्द बोलना शुरु कर दिया और गाली देते हुए धरना स्थल का परिक्रमा करने लगा। पहले तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस शख्स को रोका। फिर भी जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भाजपाइयों ने उसकी कुटाई कर दी। उसके बाद वन्दे मातरम और भारत माता की जय बुलवा कर जाने दिया गया। हालांकि इस मामले में स्थानीय सांसद व विधायक ने कोई टिप्पणी नहीं की।
कांग्रेस को मिले सद्बुद्धि
मीडिया से बात करते हुए पंजाब की घटना पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह और विधायक राज सिन्हा ने पंजाब सरकार और कांग्रेस को इस घटना के लिए जिम्मेवार ठहराया। वहीं इस पर कहा कि हम लोग अहिंसात्मक रुप से मौन धरना कार्यक्रम में कर रहे हैं ताकि कांग्रेस को सद्बुद्धि आए।