[Team Insider]: बिहार में शनिवार को कोरोना (New Coronavirus Cases In Bihar) के कुल 4 हजार 626 मामले प्रतिवेदित हुए। शुक्रवार को राजधानी पटना में गुरूवार के मुकाबले कोरोना के 93 मामले कम रिपोर्ट आई थी। वहीं शनिवार 8 जनवरी को 1956 नए संक्रमितों की पहचान की गई। शुक्रवार को राजधानी पटना में 1314 नए मामले सामने आए थे। यानि की 642 मामले एक दिन में ही बढ़ गए। पटना के बाद गया में (284), बेगूसराय में (276) मामले सबसे अधिक आए हैं।
राज्य के 31 जिलों में डबल डिजीट में हैं मामले, शेखपुरा में हैं सिर्फ पांच
सूबे के 31 जिलों में कोरोना के नए प्रतिवेदित मामले 10 से ऊपर और 100 से कम हैं। शेखपूरा ही एक मात्र जिला है जहां 10 से कम मामले हैं। शेखपुरा में सिर्फ पांच मामले सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों में क्या रहा हाल
राज्य भर में बीते 24 घंटो के दौरान 704 मरीज ठीक हुए। रिकवरी दर घटकर 96.70 फीसद पर आ गई है। शुक्रवार को यह दर 97.20 फीसद रिकॉर्ड की गई थी। राज्य में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार 311 हो गई है।