पटना। राजधानी पटना की ट्रैफिक समस्या को हल करने और शहर की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मंदिरी नाले पर बन रही दो लेन की संपर्क सड़क अब एलिवेटेड होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि परियोजना तय समय पर पूरी हो सके।
बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक एलिवेटेड सड़क
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह संपर्क पथ नेहरू पथ से जेपी गंगा पथ तक जोड़ेगा। खास बात यह है कि दानापुर-बांकीपुर पथ के बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक की सड़क एलिवेटेड होगी, जिससे शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
सौंदर्यीकरण और मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा संपर्क पथ
- सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट्स और लैंडस्केपिंग की जाएगी, जिससे यह इलाका रात में भी जगमग रहेगा।
- सर्विस रोड, नाला एवं यूटिलिटी डक्ट बनाए जाएंगे, जिससे जलजमाव की समस्या खत्म होगी।
- ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए दो रैम्प और तीन डिसील्टिंग चैम्बर बनाए जा रहे हैं।
- जल निकासी के लिए चार स्यूलिस गेट लगाए जाएंगे, जिससे बरसात में भी यह सड़क जलजमाव से मुक्त रहेगी।
नीतीश कुमार ने खुद संभाली कमान, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार कला महाविद्यालय, बांस घाट स्थित काली मंदिर और आयकर गोलंबर का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से बिहार कला महाविद्यालय की चहारदीवारी को कोई नुकसान न पहुंचे, इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर और एसएसपी अवकाश कुमार मौजूद थे।