त्योहारी सीजन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट नहीं मिलना एक बहुत बड़ी समस्या है. इस समस्या को दूर करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने पटना के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. ट्रेन संख्या 02391 पटना जंक्शन से प्रत्येक शनिवार (20 सितंबर से 29 नवंबर तक) रात 10.20 पर चलकर अगली शाम 6.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन नंबर 02392 आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक रविवार (21 सितंबर से 30 नवंबर तक) रात 11.20 बजे चलकर अगली शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी.
Davis Cup: भारत ने रचा इतिहास, 32 साल बाद टेनिस में हासिल किया बड़ा मुकाम
रेलवे ने भागलपुर वाया सैरांग-आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस की समय सारिणी जारी की है. यह गाड़ी 13 सितंबर को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी का-1, सेकेंड एसी के-4 व थर्ड एसी के-12 समेत कुल 20 कोच होंगे.रेलवे की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, वापसी में यह स्पेशल ट्रेन रविवार शाम 07:50 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और सोमवार दोपहर 12:25 बजे भागलपुर होते हुए गंतव्य तक जाएगी. ट्रेन का संचालन सैरांग से 19 सितंबर और दिल्ली से 21 सितंबर से शुरू किए जाने की तैयारी है.
ट्रेन रास्ते में बैराबी, हाईलाकांदि, बदरपुर, न्यू हाफलोंग, होजाई, गुवाहाटी, रंगिया, बारपेटा रोड, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, साहिबगंज होते हुए भागलपुर पहुंचेगी. जबकि जमालपुर, पटना, डीडीयू, कानपुर सेंट्रल होते हुए रविवार सुबह 10:50 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.






















